
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 2021 तक टैक्सी कैब की संख्या में इजाफा किया जाएगा। परिवहन प्राधिकरण के महानिदेशक मत्तार अल तैयर ने शनिवार को बताया कि 2021 तक टैक्सी कैब की संख्या 40 प्रतिशत तक बढ़ाकर 5,000 से 7,000 तक की जाएगी।
संयुक्त अरब अमीरात का देश है दुबई
अल तैयर ने पंचवर्षीय योजना को मंजूरी दी है जिसमें दुबई टैक्सी कॉरपोरेशन के बेड़ों की सुरक्षा बढ़ाना और लिमोजिन की संख्या 2015 में 113 वाहनों की तुलना में 2021 तक बढ़ाकर 500 करना है।
आरटीए द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “पंचवर्षीय योजना के आधार पर आरटीए का रणनीतिक उद्देश्य उन्नत परिवहन प्रणाली प्रदान कराना है।”