
REPORT -MUZAMMIL DANISH/ SAMBHAL
संम्भल के एसपी सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क ने लोकसभा में तीसरी बार 3 तलाक बिल पास किए जाने के मामले में विवादित व्यान दिया है, सम्भल के एस पी सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क ने विवादित ब्यान देते हुए कहा है.
3 तलाक बिल का फैसला पूरी तरह राजनितिक है , सरकार मुसलामानों को फंसाने की कोशिश कर रही है , मुसलमानो के साथ ना इंसाफ़ी की जा रही है, 3 तलाक बिल पूरी तरह शरई क़ानून के खिलाफ है, शरई क़ानून अल्लाह का क़ानून है.
अल्लाह के क़ानून में कोई दखलंदाजी नहीं कर सकता, बंदे मातरम के विरोध को लेकर विवादित एस पी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने मॉब लीचिंग के मामले में भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
सरकार मॉब लीचिंग की घटनाओ को रोकने के लिए सिर्फ जुबानी बाते कर रही है, मॉब लीचिंग की घटनाओ को रोकने के लिए क़ानून बनाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, मुसलामानों को खौफ जदा करने के लिए मॉब लीचिंग के नाम पर मारा जा रहा है.
सबका साथ -सबका विकास का नारा देने बाली सरकार लोगो का विश्बास तोड़कर देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है, संभल के एस पी सांसद डॉ शफीकुर्र रहमान बर्क संसद में बंदेमातरम विरोध को लेकर लम्बे समय से विवादों में रहे है.
एस पी के विवादित सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने एक बार फिर विवादित ब बी जे पी सरकार पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है , सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क विवादित बयान देते हुए एस पी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने बी जे पी सरकार पर आरोप लगाया है , बी जे पी सरकार 3 तलाक बिल के नाम पर राजनीति कर मुसलामानों को फंसाने का काम कर रही है.
देश के मुसलमानो के साथ ना इंसाफ़ी की जा रही है ,, सरकार के तीन तलाक बिल के फैसले के खिलाफ एस पी सांसद का कहना है ,3 तलाक बिल शरई क़ानून के खिलाफ है , शरई क़ानून अल्लाह का कानून है , अल्लाह के क़ानून के खिलाफ कोई भी दखल अंदाजी नहीं कर सकता है.
तीन तलाक बिल का फैसला हमारे जज्बातो और मजहब खिलाफ , मुस्लिमो के अलाबा और भी जातियों में तमाम गंभीर मसले है ,सरकार उनकी और ध्यान क्यों नहीं देती , हमारे शरई क़ानून में मुस्लिमो के सभी मसले सुलझाने का प्राबधान है.
सहारनपुर में कांवड़ यात्रा के अंतिम दौर में हाईवे पूरी तरह भगवा, लगे बम बम के नारे
एस पी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने मॉब लीचिंग की घटनाओ के मामले में भी बी जे पी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा ,की सरकार मॉब लीचिंग की घटनाओ को रोकने के लिए सिर्फ जुबानी बाते कर रही है, मॉब लीचिंग की घटनाओ को रोकने के लिए क़ानून बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा.
मॉब लीचिंग मुसलमानो को मारकर खौफजदा किया जा रहा है , देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है , जो की देश के लिए खतरनाक है, सबका साथ -सबका स विकास का नारा देने बाली बी सरकार सबका विश्बास तोड़ कर देश में नफरत का माहौल पैदा कर रही है ,