परिवार में ही था संदिग्ध सईद, मां ने कहा रखना ध्यान

गिरफ्तारी के छह दिन बाद एनआईए और एटीएस की टीम के साथ मंगलवार को संदिग्ध आतंकी सईद गांव पहुंचा। टीम उसे काले कपड़े से मुंह ढक लेकर पहुंची थी। जाते वक्त टीम ने सईद की उसके मां-बाप और बेटे कालू से मुलाकात कराई।

संदिग्ध सईद

सईद ने मां-बाप का हालचाल जाना। मां से कहा कि मेरे बेटे का ख्याल रखना। इसके बाद टीम लेकर उसे चली गई। 26 दिसंबर की तड़के एनआईए और एटीएस की टीम ने सैदपुर इम्मा में छापा मारकर वेल्डर सईद और उसके भाई रईस को गिरफ्तार कर लिया था। घर से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया था।

इसके अलावा शहर के मोहल्ला मुल्लाना मुफ्ती सुहैल और पचदरा से ई-रिक्शा चालक इरशाद को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने सभी को रिमांड पर लिया है। पूछताछ में कुछ अहम सुराग हाथ लगने पर मंगलवार सुबह एनआईए और एटीएस की टीम सईद को लेकर सैदपुर इम्मा पहुंची। सईद का मुंह काले कपड़े से ढका था। जहां टीम ने उसके घर की तलाशी ली।

iOS 12 के इस बग ने बढाई एप्पल यूजर्स की परेशानी, कहीं आपके फ़ोन में भी तो नहीं

टीम के साथ वह घर में करीब तीन घंटे रहा। इस दौरान टीम ने उसके मुंह से कपड़ा हटा दिया। छह दिन बाद सईद को देखकर परिजनों की आंखें भर आई। पिता, मां और बेटे से मुलाकात कराई।

सईद से मां-बाप का हाल जाना। जाने लगा तो मां से कहा कि मेरे बेटे का ख्याल रखना। इस दौरान सईद  की उसकी पत्नी से मुलाकात नहीं हुई। इसके बाद टीम कार में बैठा कर लेकर चलती बनी।

संदिग्ध आतंकी सईद के पिता हबीब और उसकी मां मुस्तरिया ने एनआईए के अफसरों से कहा कि साहब मेरा बेटा बेकसूर है। इसने कोई जुर्म नहीं किया है। जिस पर अफसरों ने कहा कि अगर आपका बेटा बेकसूर है तो बाइज्जत छूटकर आएगा।

Big Boss के बाद अब ऋचा चड्ढा के साथ श्रीसंत कर रहे फिल्मों में डेब्यू

एनआईए और एटीएस की कार्रवाई क्या किस वक्त
– सोमवार दोपहर 3:00 बजे एटीएस की टीम एसपी आफिस पहुंची
– सोमवार रात 9:00 बजे एसपी ऑफिस पहुंची एनआईए की टीम
– सोमवार रात 9:30 बजे दोनों टीम गजरौला के लिए रवाना हुईं
– मंगलवार सुबह 7:00 बजे संदिग्ध आतंकी सईद को लेकर उसके घर सैदपुर इम्मा पहुंची टीम
– सुबह 10:00 बजे एनआईए की टीम संदिग्ध आंतकी सईद को लेकर गांव निकल गई।
– सुबह 10.15 बजे टीम बिजनौर रोड स्थित पीलाकुंड गांव स्थित प्रथमिक विद्यालय पहुंची।
– सुबह 11.30 बजे पीला कुंड गांव में अतिरिक्त फोर्स पहुंचा।
– सुबह 11.50 बजे एनआईए और एटीएस की टीम अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ संदिग्ध आतंकी सईद को लेकर फिर से सैदपुर इम्मा के लिए निकली।

दोपहर 12.15 बजे टीम गांव में पहुंची।
– दोपहर 12.30 बजे एनआईए अफसर के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने गांव के तीन मार्गों को ब्लाक कर दिया।
– दोपहर 12.40 बजे टीम ने सईद की निशानदेई पर जरीफ के घर की तलाशी शुरू की।
– दोपहर 12.50 बजे एनआईए और एटीएस के दो अधिकारियों ने कमरुद्दीन के घर के कमरे की तलाशी ली।
– शाम 4.00 बजे एनआईए और एटीएस ने जरीफ के घर की तलाशी लेकर निकली।
– शाम 4.15 बजे टीम सैदपुर इम्मा निवासी अच्छन के घर पहुंची।
– शाम 4.30 बजे टीम ने गांव के बब्बू के घर की तलाशी ली।
– शाम 5.00 बजे एनआईए और एटीएस की टीम फोर्स के साथ नगर के मोहल्ला गुजरी में पहुंची।
शाम 5 बजे तक छापामारी की कार्रवाई चालू थी।

LIVE TV