संतान का सुख न मिलने पर छोड़कर चली गई थी पत्नी, तो पति ने किया ये घिनौना काम
REPORT -आशुतोष कुमार
नेब सराय/ नई दिल्लीः शादी के आठ साल बाद जब महिला मां नहीं बन सकी तो उसने अपने पति को छोड़ दिया। इस बात से दुखी उसके पति अपनी पत्नी को खुश करने के लिए नेबसराय में रहने वाले एक साढ़े चार साल के बच्चे को अगवा कर लिया और उसे अपनी पत्नी के पास ले जाने लगा। लेकिन अलर्ट नेबसराय पुलिस ने रातों-रात कार्रवाई करते हुये इलाके में लगे 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल आखिरकर आरोपी कमल किशोर को धर दबोचा और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे का मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया।
साउथ डिस्ट्रिक के एडिशनल डीसीपी परविंदर कुमार के मुताबिक दो अगस्त को संगम विहार गली नंबर 13 में रहने वाले राजेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका साढ़े चार साल का बेटा मन्नू घर के बाहर शुक्रवार शाम को खेल रहा था। लेकिन शाम करीब पांच बजे वह घर के पास से गायब था। उसने उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला। उसने बच्चे को अगवा होने का शक जाहिर किया। नेबसराय पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर SHO के नेतृत्व में SI, ASI, HEAD CONSTABLE और CONSTABLE समेत 10 लोगों की टीम बनाई गई और इलाके में सर्च शुरू किया गया।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुये इलाके में छापेमारी शुरू कर दी। संगम विहार और देवली के आसपास लगे करीब 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगले। इसी दौरान आरोपी बच्चे के साथ फुटेज में दिखाई पड़ा। बच्चे को जहां पर फुटेज में देखा गया था। वहां पर आरोपी और बच्चे का फोटो लोगों को दिखाया गया। तभी आरोपी का भांजा दीप चंद उर्फ गोलू ने पुलिस ने बताया कि यह बच्चा उसके घर पर है और उसका मामा उसे लेकर घर आया था। पुलिस ने तुरंत तिकड़ी में छापेमारी कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपी को भी पकड़ लिया गया।
आरोपी कमल किशोर जब बच्चे को लेकर अपनी बहन के घर तिगड़ी गया तो उसने बताया कि उसने अपने दोस्त के बेटे को गोद लिया है। उसने अपनी बहन से राजस्थान जाने के लिए पैसे भी मांगे। लेकिन बहन ने पैसे देने से मना कर दिया। इसलिए वह रात को वहां से निकल सका। वह शुक्रवार को राजस्थान निकलने वाला था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा।