संघ प्रमुख से तृप्ति देसाई ने की महिलाओं को अधिकार दिलवाने की मांग

trupti1_56de4ca3a2619एजेंसी/ मुंबई : महिलाओं को मंदिरों में पूजन का अधिकार दिलवाने के लिए संषर्घ करने वाले संगठन भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने महिलाओं को समानता को लेकर नया मोर्चा खोलने की बात कही है। इस मामले में तृप्ति देसाई ने कहा है कि उन्होंने आरएसएस के प्रमुख डाॅ. मोहन भागवत को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आरएसएस में महिलाओं को समानता का अधिकार दिलवाने की मांग की है।

तृप्ति देसाई हाजी अली भी जाऐंगी। तृप्ति देसाई ने पत्र लिखकर डाॅ. मोहन भागवत से मिलने का समय भी मांगा है। महिलाओं को समान अधिकार देने की मांग भी उन्होंने की है। दूसरी ओर शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की सफलता के बाद तृप्ति देसाई ने हाजी अली दरगाह को लेकर प्रयास किए हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ मुसलमानों ने तृप्ति का विरोध किया है और उन्हें दरगाह को छूने की अनुमति नहीं देने तक की बात की है। शिवसेना नेता अराफात ने तो उन्हें चप्पलों से मारने की धमकी तक दी है।

LIVE TV