जल्द वापसी करेंगे श्रीसंत, केरल HC ने हटाया BCCI का लगाया आजीवन प्रतिबंध

श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंधतिरुवनंतपुरम। केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एस. श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  (बीसीसीआई) ने श्रीसंत पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाया था। इसके अलावा हाल ही में बीसीसीआई ने श्रीसंत को स्कॉटलैंड क्रिकेट लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से भी मना कर दिया था।

रवींद्र जडेजा पर लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना, अगले मैच में हुए बैन

गौरतलब है कि श्रीसंत पर 2013 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे।

इसके बाद 2015 में दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत समेत दो अन्य खिलाड़ियों पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का केस दर्ज किया था। लेकिन बाद में न्यायालय ने श्रीसंत को दोषमुक्त कर दिया था।

बता दें कि पुलिस ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत इन तीनों खिलाड़ियों पर केस दर्ज किया था, जिनमे एस श्रीसंत के अलावा अजीत चंदीला और अंकित चव्हान मुख्य रूप से आरोपी थे।

उल्लेखनीय है कि कोर्ट द्वारा श्रीसंत पर लगे सभी आरोपों के ख़ारिज किए जाने के बाद भी बीसीसीआई ने उनपर अपने से संबंधित किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित किया हुआ था।

LIVE TV