
श्रीलंकाई टीम में कोविड-19 के दो मामले सामने आने के बाद घरेलू टीम के खिलाफ भारत की छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है और अब पहला वनडे मैच 13 जुलाई के बजाय 18 जुलाई को होगा।

BCCI सचिव जय शाह ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि, श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन ब्रिटेन से लौटने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं जिसके कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तीन दिन के निर्धारित कड़े पृथकवास को बढ़ाने के लिये बाध्य होना पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा, “हां, श्रृंखला अब 13 जुलाई के बजाय 18 जुलाई से शुरू होगी, यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट के साथ बातचीत करके ही लिया गया है।” श्रीलंका क्रिकेट में सूत्रों से बातचीत के बाद पता चला है कि नयी तारीखों पर अब भी बीसीसीआई से विचार विमर्श के बाद बातचीत चल रही है, 50 ओवर के मैचों के लिये संभावित तिथियां 18, 20 और 23 जुलाई हो सकती हैं जबकि तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के 25 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। टी-20 सीरीज 25, 27 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे।
पूरा शेड्यूल
18 जुलाई – पहला वनडे
20 जुलाई – दूसरा वनडे
23 जुलाई – तीसरा वनडे
25 जुलाई – पहला टी20I
27 जुलाई – दूसरा टी20I
29 जुलाई – तीसरा टी20I