रेडमी 4 और मी नोट2 होगी श्याओमी की नई पेशकश

श्याओमी मोबाइल कंपनीश्याओमी मोबाइल कंपनी इन दिनों अपने लेटेस्ट मोबाइल को लेकर काफी चर्चा में है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले लांच में कंपनी अपने दो नये स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है। रेडमी 4 और मी नोट 2 नाम के इन स्मार्टफोन पर कंपनी अभी काम कर रही है। फिलहाल इन स्मार्टफोन के बारे में कंपनी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कंपनी इनका खुलासा करेगी।

श्याओमी मोबाइल कंपनी

ख़बरों के मुताबिक रेडमी 4 के बारे में कम्‍पनी की ओर से आधिकारिक सूचना 25 अगस्‍त को जारी की जा सकती है जबकि मी नोट 2 के बारे में 5 सितम्‍बर को बताया जाएगा।

खबर यह भी है कि मी नोट 2 के दो वेरिएंट लांच होंगे। इनमें से एक फ्लैट स्‍क्रीन और एक कर्व स्‍क्रीन वाला होगा।

अपकमिंग डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर लगे होने की उम्‍मीद है। इन डिवाइस में सबसे लेटेस्‍ट प्रोसेसर स्‍नैपड्रेगन 821 लगा हुआ होगा। इस डिवाइस में 64 जीबी और 128जीबी वाले स्‍टोरेज होंगे।

खबरों की मानें तो इन फोन की कीमत भी लीक हो चुकी है। मी नोट 2 की कीमत लगभग 25000 रूपए होगी। 64 जीबी वाले रेड मी 4 मॉडल की कीमत 28000 रूपए के लगभग होगी।

कंपनी की ओर से आधिकारिक पुष्टि न होने के कारण निश्चित तौर पर कुछ कहा जाना तो मुश्किल होगा लेकिन सूचना के आधार पर इन स्मार्टफोन में निश्चित तौर पर दिए गये फीचर्स होने की उम्मीद है।

LIVE TV