नये टीजर से हुआ श्याओमी मी 5एस की दमदार परफॉर्मेंस का दावा  

श्याओमी मी 5एसश्याओमी मोबाइल कंपनी इन दिनों अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मी 5एस को लेकर खासी चर्चा में है। पिछले कई दिनों से इस स्मार्टफोन के कई लीक सामने आए हैं। लीक ने इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स का खुलासा भी किया। अब ताजा ख़बरों के मुताबिक़ इस स्मार्टफोन का एक टीजर सामने आया है। इस टीजर के जरिए श्याओमी मी 5एस के दमदार परफॉर्मेंस देने का दावा किया गया है।

श्याओमी मी 5एस स्मार्टफोन

श्याओमी द्वारा जारी किए गए टीज़र में एक सवाल भी लिखा है, ”परफॉर्मेंस के अलावा श्याओमी मी 5एस में नई हाई-एंड टेक्नोलॉजी क्या है?” इस टीज़र में 1,64,119 अंतुतू स्कोर भी लिखा हुआ है। यह डिवाइस का अंतुतू परफॉर्मेंस स्कोर है।

इस टीज़र से श्याओमी मी 5एस में क्वालकॉम का अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में ऐप्पल आईफोन जैसी 3डी टच टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। इस डिवाइस के 27 सितंबर को लॉन्च होने की उम्मीद है। श्याओमी  27 सितंबर चीन में एक इवेंट आयोजित कर रही है।

इससे पहले मी 5एस की रेंडर इमेज लीक हुईं थीं जिसमें हैंडसेट का काले रंग का वेरिएंट नज़र आ रहा है। और सबसे अहम खुलासा डुअल कैमरा सेटअप को लेकर हुआ है।

आपको बता दें कि पिछले महीने एक रिपोर्ट में इस चीनी कंपनी द्वारा सैमसंग के डुअल-कैमरा मॉड्यूल खरीदने की जानकारी दी गई थी।

सैमसंग इस मॉड्यूल का इस्तेमाल अपने आगामी फोन में करने वाली है। ऐसे में मी 5एस में डुअल कैमरा सेटअप होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।

पिछले लीक की बात करें तो श्याओमी मी 5एस में एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन हो सकता है।

इस फोन में 64-बिट स्नैपड्रैगन 821 क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया जा सकता है। फोन में 6 जीबी रैम हो सकता है।

वहीं इस में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारिक मीयूआई 8 रॉम पर चलनेकी उम्मीद है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा।

LIVE TV