शौचालय साफ कराने से नाराज छात्राओं ने किया जमकर हंगामा

रिपोर्ट : नीरज सिंघल

सहारनपुरः सहारनपुर में देहरादून रोड स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में अव्यवस्थाओं और जबरन शौचालय साफ कराने की शिकायत को लेकर आज छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और बाद में छात्राओं ने सहारनपुर देहरादून हाईवे को जाम कर दिया।

करीब 1 सप्ताह पहले पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने इस मामले की शिकायत की थी, मंडलायुक्त संजय कुमार के आदेश पर एसडीएम सदर और पुलिस उपाधीक्षक जांच के लिए पहुंचे थे एसडीएम के समक्ष छात्राओं ने यह बताया था की प्रधानाचार्य द्वारा उनसे जबरन शौचालयों की सफाई कराई जाती है और अन्य सफाई कार्य भी कराए जाते हैं, छात्रावास में खाने की स्थिति भी खराब है, रोजाना खाने में कीड़े निकलते हैं बार-बार शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।

2 दिन पहले पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य दिलजिंदर कौर को स्थानांतरण किए जाने एवं साफ-सफाई, भोजन और पानी की व्यवस्था में लापरवाही बरते जाने पर कठोर कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की गई थी। इसके बाद कॉलेज की ही लेक्चरर मेघा शर्मा को प्रधानाचार्य का चार्ज दे दिया गया था और प्रधानाचार्य को लेक्चरर के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया था।

जानिए दुनिया की बेहद खतरनाक जगहों के बारे में , खुलता हैं वहां मौत का दरवाजा…

आज जाम लगा रही छात्राओं का आरोप था कॉलेज में रहने के कारण पूर्व प्रधानाचार्य उनका लगातार उत्पीड़न करने पर तुली हुई है, जब तक उनको कॉलेज से हटाया नहीं जाता तब तक वह अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगी, बाद में एसडीएम अनिल कुमार और सीओ सदर रजनीश उपाध्याय के समझाने बुझाने पर के आश्वासन पर छात्राएं छात्राओं ने जाम खोला।

LIVE TV