
शोपियां के तुर्कवागम इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों को अपने जाल में फंसाया और उन्हें ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों की ओर से जानकारी मिलने के बाद चलाए गये सर्च अभियान के दौरान आतंकियों की ओर से उन पर फायरिंग भी की गयी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से इन्हें मार गिराया गया। मारे गये आतंकियों की पहचान जुबेर अहमद वानी, कामरान जहूर मन्हास, मुनाबुल इस्लाम के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि शोपियां में इस माह में अभी तक 17 आतंकियों का सफाया किया गया है। वहीं डोडा और किश्तवाड़ जिले में अभी 4 आतंकी सक्रिय बताए जा रहे हैं। इनमें से 1 डोडा जिले और 3 किश्तवाड़ में सक्रिय हैं। डीजीपी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि कश्मीर में इस वर्ष अप्रैल के माह में आतंकियों की धरपकड़ को लेकर 11 अभियान चलाए गये हैं। इसमें 30 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं मई और जून के पहले 2 हफ्ते में 27 आतंकियों को सुरक्षाबलों की ओर से मार गिराया गया है। बताया गया कि इस तरह के ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें… शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढ़ेर