
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में 3 आतंकी ढ़ेर हो गयें। यह मुठभेड़ शोपियां जिले में हुई। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों को अपने जाल में फंसाया और उन्हें ढेर कर दिया।

सुरक्षाबलों की ओर से जानकारी मिलने के बाद चलाए गये सर्च अभियान के दौरान आतंकियों की ओर से उन पर फायरिंग भी की गयी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से इन्हें मार गिराया गया। जो आतंकी इस मुठभेड़ में मारे गये हैं उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं जम्मू और कश्मीर की स्पेशल ऑपरेशन टीम, सेना और सीरआरपीएफ के जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है।
यह भी पढ़ें… भारत नेपाल के बीच रोटी-बेटी के रिश्ते को कोई ताकत नहीं तोड़ सकती : राजनाथ सिंह
संदिग्ध स्थल पर सुरक्षाबलों के पहुंचते ही शुरु हुई फायरिंग
आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थल तक पहुंचे उन पर फायरिंग शुरु हो गयी। हालांकि सुरक्षाबलों ने इस दौरान छुपे हुए आतंकियों को मार गिराया।