BCCI ने निकाली अजब नौकरी, बीच मैदान पर हांथ-पैर तुड़वाओ और लाखों कमाओ!

शॉर्ट लेग फील्डर्सनई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम को विशेषज्ञ शॉर्ट लेग फील्डर्स की आवश्यकता है. जिसके लिए बीसीसीआई ने फील्ड पर बल्लेबाज के सामने खड़े होने के लिए वैकेंसी भी निकाल दी है.

हालांकि, इस तरह की नौकरी में जान जाने का जोखिम सबसे ज्यादा है. बल्ले से टकराने के बाद जब गेंद उच्चलती है तो उसकी गति का अंदाजा लगा पाना सबसे मुश्किल काम होता है. ऐसे में ये नौकरी एक तरह से शरीर के साथ खिलवाड़ भी है.

बीसीसीआई अधिकारीयों ने बताया कि, सबसे खतरनाक फील्डिंग पोजिशनों में शामिल इस जगह के लिए 15 लाख रुपए वेतन के अलावा अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाएंगे.  अगर इस पोजीशन पर मौजूद फील्डर ने मैच जिताऊ कैच पकड़ लिया तो उसे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया जा सकता है.

अधिकारीयों के मुताबिक, फील्डिंग के इस पोजिशन के लिए भर्ती में वैसे जीवट वाले स्पोर्ट्समैन को वरीयता दी जाएगी, जो घरेलू मैचों में अपना जौहर दिखा चुके हैं. साथ ही ब्रेवरी अवॉर्ड हासिल कर चुके बहादुरों को भी बहाली के दौरान अतरिक्त अंक दिए जाएंगे.

बीसीसीआई अधिकारीयों ने कहा, अगर ऐसा कोई भी खिलाड़ी जो शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने की इच्छा रखता हो या उसके पास इसका थोडा भी अनुभव हो वो अपना विवरण bccitestteam@bcci.com पर जल्द-से-जल्द भेज सकता है.

फिलहाल अभी तक बीसीसीआई अधिकारीयों ने विवरण भेजने की कोई आखिरी तिथि नहीं बताई है. लेकिन पूछे जाने पर कहा कि, जरुरी जानकारियां वेबसाइट पर जल्द अपडेट कर दी जाएंगी.

LIVE TV