कोरोना के मद्देनजर शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 1,500 प्वाइंट लुढ़का

मुंबई। कोरोना वायरस के कारण उसका साफ असर शेयर बाजार पर भी साफ तौर पर भी दिखाई दिया। निफ्टी और सेंसेक्स भी काफी निचले स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 2008 से भी ज्याजा नीचे पहुंच गया है। सेंसेक्स भी भारी गिरावट के साथ दर्ज किया गया।

शेयर बाजार

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 405.5 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,063.30 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में फिलहाल सेंसेक्स में 1,500 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिल रही है.

बुधवार को सेंसेक्स (Sensex) 1,709.58 अंकों की गिरावट के साथ 28,869.51 पर और निफ्टी 498.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,468.80 पर बंद हुआ था. दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) 498.25 अंकों या 5.56 फीसदी की गिरावट के साथ 8,468.80 पर बंद हुआ था.

इम्यूनिटी सिस्टम को स्ट्रांग बनाएं रखने के लिए उपयोग में लाएं ये खास ड्रिंक

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक निवेशक एशियन पेंट्स (Asian Paints), डीमार्ट (Avenue Supermarts-DMart), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries), एस्कार्ट्स (Escorts Limited), हिंदुस्तानयुनिलीवर (Hindustan Unilever), एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC), एलएंडटी (Larsen & Toubro Limited), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाइटन (Titan Company) के शेयर में निवेश करके लंबी अवधि में अच्छा खासा फंड जुटा सकते हैं. उनका कहना है कि शेयर बाजार में मौजूदा समय में आई तेज गिरावट
का फायदा निवेशकों को जरूर उठाना चाहिए.

LIVE TV