शेयर बाजार में आज रही सुस्ती, सोना 99 रुपये सस्ता, चांदी हुई 135 रुपये महंगी

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरवाट देखने को मिली है. इसकी साथ आज सोना की कीमत में मद्दी तो वहीं चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गयी है. सोना लगभग 99 रुपये की गिरावट के साथ 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। तो वहीं चांदी 135 रुपये की तेजी के साथ 69,507 रुपये प्रति किलो की भाव में पहुंच गयी है।


राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में कल यानी मंगलवार को सोना 46,900 रुपये में था। इससे पहले सोमवार को सोना का भाव 46,900 रुपये था. तो वहीं चांदी 69,530 रुपये प्रति किलो ग्राम थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोने की वैश्विक कीमत के सीमित दायरे में बने रहने के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में नौ रुपये की मामूली गिरावट आई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,821 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 27.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

कोरोना महामारी आने की वजह से लोगों ने शेयर बाजार का रुख छोड़ दिया था। अब कोरोना वायरस की वैक्सीन भी आ चुकी है और वैक्सिनेशन की शुरुआत भी हो गई है। ऐसे में निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं, जहां कम समय में अधिक रिटर्न पाया जा सकता है। यही कारण है सोने की कीमत में कमी आ रही है। हालांकि, लंबी अवधि के लिए सोना अभी भी निवेश का अच्छा विकल्प माना जा रहा है।

LIVE TV