शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी

शेयर बाजारमुंबई: देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.46 बजे 139.39 अंकों की मजबूती के साथ 26,982.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 35.90 अंकों की बढ़त के साथ 8,254.85 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजार में बढ़त

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.09 अंकों की मजबूती के साथ 26,919.23 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.25 अंकों की बढ़त के साथ 8,246.20 पर खुला।

इससे पहले गुरुवार को देश के शेयर बाजार में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 129.21 अंकों की तेजी के साथ 26,843.14 पर और निफ्टी 39.00 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,218.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 19.65 अंकों की गिरावट के साथ 26,694.28 पर खुला और 129.21 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 26,843.14 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,885.16 के ऊपरी और 26,641.02 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (3.20 फीसदी), टाटा स्टील (2.56 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.14 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनिलीवर (1.62 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे विप्रो (2.35 फीसदी), सन फार्मा (1.13 फीसदी), ल्यूपिन (0.88 फीसदी), आईटीसी (0.82 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.30 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 23.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,156.90 पर खुला और 39.00 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 8,218.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,229.50 के ऊपरी और 8,154.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 74.40 अंकों की तेजी के साथ 11,406.72 पर और स्मॉलकैप 32.67 अंकों की तेजी के साथ 11,195.66 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.99 फीसदी), वित्त (0.93 फीसदी), बैंकिंग (0.92 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.80 फीसदी) और आधारभूत वस्तु (0.78 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के दो सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.66 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.42 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,230 शेयरों में तेजी और 1,401 में गिरावट रही, जबकि 156 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV