शी जिनपिंग को लेकर ट्रंप ने दिया बड़ा बयान…

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक ब्यूटीफुल लेटर लिखा है। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इसकी जानकारी दी है. गुरुवार को ट्रंप ने बताया कि उनको उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने ब्यूटीफुल लेटर भेजा है । अब वो चीनी राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत सकते हैं।

ट्रम्प

बता दें की शी जिनपिंग ने डोनाल्ड ट्रंप को खत उस समय लिखा है, जब वॉशिंगटन में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को खत्म करने के लिए वार्ता चल रही है. चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के इस खत के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर खत्म होने और रिश्ते सुधरने की बात कही जा रही है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप भी अब अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर खत्म होने की संभावना जता रहे हैं।  लेकिन यह वक्त ही बताएगा कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर खत्म होगा या नहीं?

सुप्रीम कोर्ट में राफेल मामले में सुनवाई शुरू

जहां गुरुवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘हम ट्रेड डील पर करीब से विचार कर रहे हैं और चीन ने इस पर फिर से डील शुरू कर दी है. इस डील को फिर से शुरू करने का विचार चीन का है। वहीं शी जिनपिंग ने मुझको एक ब्यूटीफुल लेटर लिखा है। लेकिन में बात कर सकता हूं।

खबरों के मुताबिक ट्रंप को लिखे खत में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, ‘आइए हम एक साथ मिलकर काम करते हैं. अगर इस बाबत हम कुछ कर सकते हैं, तो आइए देखते हैं और विचार करते हैं.’ आपको बता दें कि पिछले एक साल से ज्यादा समय से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर जारी है।

लेकिन इसको खत्म करने लिए अब तक 10 राउंड की उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी । अब गुरुवार से वॉशिंगटन में चीन और अमेरिका के अधिकारियों के बीच ट्रेड वॉर खत्म करने के लिए 11वें राउंड की उच्चस्तरीय बैठक हो रही है।

दरअसल चीन ने भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। जहां चीन ने कहा था कि अगर अमेरिका चीनी सामानों पर टैरिफ बढ़ाता है, तो हम भी कदम उठाएंगे. चीनी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से कहा, ‘अमेरिका चीनी सामानों पर टैरिफ बढ़ाने जा रहा है, जो बेहद अफसोसजनक है।

जहां इसकी वजह से हमको भी मजबूरन अमेरिका के खिलाफ कदम उठाना पड़ेगा। वहीं अमेरिका बीच ट्रेड वॉर बढ़ने से न सिर्फ दोनों देशों के लोगों को नुकसान होगा, बल्कि दुनिया भर के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

 

 

LIVE TV