शीना हत्याकांड : राहुल ने पिता पीटर को बताया निर्दोष

शीना बोरा हत्याकांडमुंबई| चर्चित शीना बोरा हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। हत्या के आरोपी पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी ने शनिवार को अपने पिता का बचाव करते हुए हत्या का सारा दोष अपनी सौतेली मां इंद्राणी मुखर्जी पर मढ़ दिया। मामले में गवाह राहुल मुखर्जी शीना बोरा के साथ रिश्ते में था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन पीटर व इंद्राणी ने यह कहते हुए इसका विरोध किया था कि दोनों सौतेले भाई-बहन हैं।

शीना बोरा हत्याकांड

ट्विटर पर जारी एक खुले पत्र में राहुल ने कहा, “पीटर न तो गुनाह में शामिल हैं और न ही उन्हें इंद्राणी द्वारा कथित तौर पर अंजाम दिए गए किसी गुनाह की जानकारी थी।”

उन्होंने कहा, “इन महत्वपूर्ण बातों को आज तक सामने नहीं आने दिया गया, जो स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि न तो पीटर गुनाह में शामिल थे और न ही उन्हें इसके बारे में जानकारी थी। इसलिए पीटर के खिलाफ सारे आरोप खारिज किए जाएं।”

उन्होंने दावा किया कि मामले में पीटर की संलिप्तता की बात ‘बिल्कुल बेबुनियाद’ है और इसे बेहद गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि इंद्राणी ने पीटर सहित सभी को शीना तथा मिखाइल का परिचय अपने भाई-बहन के रूप में कराया और वह चाहती ही नहीं थीं कि वे उनके बच्चों के बारे में जानें।

ट्वीट के मुताबिक, पीटर हालांकि शीना तथा इंद्राणी के बीच क्या संबंध है, इस बारे में नहीं जानते थे और जब शीना तथा राहुल ने उन्हें बताने का प्रयास किया, तो इस बारे में उन्होंने इंद्राणी से पूछा। इंद्राणी ने इस बात को मजबूती पूर्वक खारिज किया और कहा कि वे उनके भाई-बहन हैं, बच्चे नहीं।

LIVE TV