
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केदारनाथ जाकर भगवान शिव के दर्शन किए। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर क्यों पीएम मोदी भोलेनाथ के दर्शन के लिए सबसे पहले पहुंचे। वजह पीएम मोदी ने खुद बताई है। पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए अपने मन की बात को जनता के साथ साझा किया।
पीएम ने बताया कि वो भारत का विकास और प्रत्येक भारतीय की प्रगति की मांग को लेकर शिवशंकर के पास गए थे। बता दें कि पीएम मोदी भगवान शिव के बड़े भक्त हैं। यहां तक कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भी उन्होंने शिव की नगरी काशी को चुना। पीएम मोदी इससे पहले भी कई देव स्थानों पर जाकर भारत के लिए दुआ मांगते रहे हैं।