शिवलिंग तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के मुंह पर पोती स्याही, पिटाई का प्रयास

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi  

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज अदालत परिसर में मंदिर में शिवलिंग तोड़ने के आरोपी व्यक्ति के मुंह पर हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ अधिवक्ताओं ने मुंह पर काली स्याही पोत दी। कड़ी पुलिस सुरक्षा में लाए गए आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने के लिए लायी थी।

कालिख पोती

जहा हिन्दू संगठन से जुड़े अधिवक्ताओ ने दबंगई दिखाते उसे पुलिस के सामने घेर लिया और उसके मुँह पर काली स्याही पोत दी। पुलिस ने किसी तरह अदालत में पेश करके उसे वकीलों के चंगुल से बचाकर बाहर निकाला कर जेल भेजा।

हिंदू संगठनों से जुड़े वकीलों ने आरोपी के मुंह पर स्याही पोतने के साथ-साथ पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई करने का भी प्रयास किया।

शहर कोतवाली इलाके में सीजेएम की अदालत के बाहर पुलिस के साथ कड़ी सुरक्षा में हरे कुर्ते में लाए गए युवक के मुंह पर कुछ लोग काली स्याही पोतते नजर आ रहे हैं।  दरअसल राजेंद्र कुशवाहा नाम के इस युवक को पुलिस ने रविवार को शिवलिंग तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

तेल प्लांटों पर अटैक का दुनिया देखेगी असर, इतने रुपये लीटर बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

जिसके बाद आज शाम पुलिस उसे अदालत में पेश करने के लिए कोर्ट लायी थी। मूर्ति तोड़ने के आरोपी को अदालत में लाये जाने की खबर के बाद अदालत के बाहर हिंदू संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं ने आरोपी को घेर लिया और पुलिस के सामने ही दबंगई दिखाते हुए उसके मुंह पर काली स्याही पोत दी।

हालांकि कड़ी सुरक्षा में पहुंचे आरोपी को बचाने का पुलिस ने भरपूर प्रयास किया लेकिन अधिवक्ताओं के आगे पुलिस की एक नहीं चली।  कुछ अधिवक्ताओं ने पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई करने का भी प्रयास किया।अदालत परिसर में हंगामे की खबर पाकर मौके पर तत्काल चौकी पुलिस पहुंच गई जिसके कारण हिंदू संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं के हाथों आरोपी को किसी तरह पुलिस ने बचाकर जेल भेजा।

LIVE TV