सिद्धू का दिल अब भी बोले नमो-नमो, भगवा के सहारे करेंगे पंजाब फतह!

शिवलिंग और नंदीनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को बीते दिनों अलविदा कह कांग्रेस के हाथ के सहारे पंजाब की सत्ता पर बैठने की चाहत लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने जनता को लुभाने का नया तरीका ढूंढा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू शिवलिंग और नंदी लेकर पहुंचे।

सिद्धू ने मीडिया से बात करने से पहले शिवलिंग और नंदी को रखा फिर बात करनी शुरू की। जिस बॉक्स को लेकर सिद्धू प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे उसमें दो छोटी मूर्तियां थीं। उसमें से एक शिवलिंग की थी जिसके साथ एक नाग रखा था। दूसरी नंदी की जिसके साथ कुछ फूल रखे हुए थे। सिद्धू की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार (20 जनवरी) को चंडीगढ़ में हुई थी।

नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले ही हफ्ते कांग्रेस ज्वॉइन की है। वह कांग्रेस के लिए पंजाब से चुनाव भी लड़ने वाले हैं। उन्होंने अमृतसर ईस्‍ट से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद सिद्धू ने कहा था कि वह पद नहीं चाहते।

उन्‍होंने कहा था, ‘अपने लिए इलेक्‍शन नहीं लड़ रहा हूं, पद नहीं चाहता। बस पंजाब बहाल होना चाहिए। यह निजी लड़ाई नहीं है, मैं पंजाब के युवाओं को सही रास्‍ते पर चाहता हूं। मेरे लिए जरूरी था कि सिस्‍टम में आकर लड़ाई लड़ूं। हर कांग्रेस वाले को, पंजाबी को यही कहूंगा कि इस बार वोट पंजाब को डालना, धर्म की स्‍थापना के लिए डालना। इस बार जीतना है पंजाब को, पंजाबियत को, हर पंजाबी को, जोड़ने वाले को मान मिलता है, तोड़ने वाले को अपमान।”

नामांकन करते वक्त सिद्धू ने 52.55 करोड़ रुपए की संपत्ति का ब्योरा दिया था। जिसमें से 42.12 करोड़ रुपए की संपत्ति (चल-अचल) सिद्धू के नाम है और 10.43 करोड़ रुपए की उनकी पत्नी के नाम पर। 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले उनकी पूंजी 3.6 गुना बढ़ गई है।

LIVE TV