
नई दिल्ली। कुछ ही दिनों पहले दिल्ली के खिलाड़ी मोहित अहलावत ने एक टी20 मैच के दौरान 72 गेंदों पर तिहरा शतक जड़ दिया था। इस बार भी कुछ इसी तरह का बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जब दिल्ली के शिवम सिंह ने खेल के इस प्रारूप में महज 71 गेंदों में 210 रन बना दिए।
शिवम ने फरवरी 19 को क्लब गेमस्टर रॉकेट्स की ओर से खेलते हुए यूनाइटेड XI के खिलाफ दोहरा शतक लगा दिया। अपनी पारी में शिवम ने 18 चौके और 19 छक्के जड़े। इस मैदान की बाउंड्री 65 मीटर की थी। साथ ही शिवम ने 295 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
शिवम ने बताया कि, मैं काफी लम्बे समय से इस तरह की पारी का इंतजार कर रहा था और मैं दोहरा शतक लगाकर काफी खुश हूं।
हालांकि मोहित की पारी के बाद उनपर काफी सवाल उठाए गए थे क्योंकि जिस मैदान पर उन्होंने तिहरा शतक सेंचुरी लगाई थी उसमें बाउंड्री महज 25 मीटर दूर थी। मोहित को मौजूदा समय दिल्ली की विजय हजारे टीम में स्टैंडबाय रखा गया है।




