शियाओबो के निधन के लिए चीन जिम्मेदार

शियाओबोनोर्वे। नोर्वे की नोबेल समिति ने गुरुवार को कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लियू शियाओबो के ‘समयपूर्व’ निधन के लिए चीन की ‘भारी जिम्मेदारी’ बनती है। नोबेल समिति के प्रमुख बेरिट रेस ऐंडरसन ने एक बयान में कहा, ‘हम इसे काफी परेशान करने वाला पाते हैं कि लियू शियाओबो को उस जगह नहीं भेजा गया जहां उनको उचित उपचार मिल सकता था। उनके समयपूर्व निधन के लिए चीन की सरकार की भारी जिम्मेदारी बनती है।’

यह भी पढ़ें: सरकार पर भरोसा करने के मामले में भारत पहले स्थान पर : फोर्ब्स रिपोर्ट

दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जैद राद अल हुसैन ने शियाओबो के निधन पर दुख प्रकट करते हुए बयान में कहा, ‘चीन और दुनिया भर में मानवाधिकार आंदोलन ने एक सिद्धांतवादी योद्धा खो दिया है जिसने अपना पूरा जीवन मानवाधिकार की रक्षा करने और उसे बढ़ावा देने में लगा दिया।’

यह भी पढ़ें: यूपी में दिखने लगा कानून का ‘डंडा’, मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दो बदमाशों को किया ढेर

LIVE TV