शिक्षा के वादे साबित हुए खोखले, बारिश से जूनियर स्कूल बना तालाब ! 

रिपोर्ट – संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद : प्रदेश सरकार भले ही शिक्षा सुधार के तमाम वादे कर ले | परंतु वह वादे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं | मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी विधानसभा के गांव डोमघर स्थित विधायक के गांव में शिक्षा के हालात बेहद खराब हैं |

गांव का पानी जूनियर स्कूल में घुसने के कारण स्कूल तालाब में तब्दील हो गया है | स्कूल के कमरों में पानी भरा हुआ है और लोगों ने स्कूल की दीवारें तोड़कर उसे कचरा घर बना रखा है |

 

अकेली महिलाओं के साथ लूटपाट और गैंगरेप करने वाली गैंग का हुआ पर्दाफाश !

 

बताते चलें इस गाँव के रहने वाले विधायक हाजी रिजवान सपा से तीन बार से विधायक हैं और वो अभी भी मौजूदा विधायक हैं परंतु फिर भी इस गांव के हालत बेहद खराब है |

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब विधायक के गांव की स्कूल का यह हाल है तो मुरादाबाद की शिक्षा व्यवस्था का हाल क्या होगा|

स्कूल में तैनात शिक्षकों का कहना है उन्होंने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है | अध्यापक जूनियर स्कूल में पानी भर जाने के कारण प्रथमिक विद्यालय के खुले मैदान में जूनियर के बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हैं |

 

LIVE TV