शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने किया बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव

report – awanish kumar

लखनऊ- 69000 शिक्षक भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। उनकी मांग है कि हाई कोर्ट में सरकार के महाधिवक्ता की ओर से उचित पैरवी की जाये ताकि भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाये।

वहीँ बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी ने आश्वासन दिया है कि अब की सुनवाई में महाधिवक्ता शामिल होंगे और भर्ती प्रक्रिया में तेजी लायी जाएगी।

69000 शिक्षक भर्ती को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। सभी के हाथों में मांगें लिखी हुई तख्तियां थी जिसमे अभ्यर्थी कोर्ट में सरकार से उचित पैरवी करने और योग्य शिक्षक को भर्ती में शामिल करने की मांग कर रहे थे।

एक नई मिसाल ! कागज से बनाई जा रही हैं 22 फीट ऊंची गणपति की मूर्ति…

अभ्यर्थियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने 15 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने का वादा किया था लेकिन मामला कोर्ट में जाने से भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है। सरकार से मांग है कि शिक्षक भर्ती में तेजी लायी जाये और महाधिवक्ता की ओर से कोर्ट में तेजी से पैरवी हो।

LIVE TV