शाहिद ने जाने माने एक्टर के बेटे को कहा ‘जूता उतार के मारुं क्या’?

शाहिद ने हर्ष की बेइज्जतीमुंबई : आमिर खान की दंगल सक्सेस पार्टी में कई नए और पुराने एक्टर्स ने शिरकत की थी. इस पार्टी में शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ शामिल हुए. लेकिन पार्टी के दौरान शाहिद ने एक नए एक्टर की बेइज्जती कर दी. शाहिद ने उनसे जो कहा वो सुनकर दंग रह जाएंगे. शाहिद ने जूता उतार कर मारने की बात कही. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि जाने-माने एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर हैं. शाहिद ने हर्ष की बेइज्जती कर दी.

शाहिद ने हर्ष की बेइज्जती के बाद

शाहिद ने हर्ष से बात पूरी मीडिया के सामने कही.

दरअसल शाहिद अपनी मीरा राजपूत के साथ मीडिया से बातचीत कर रहे थे. तभी उनके पीछे हर्षवर्धन निकलें. हर्ष पार्टी अटैंड करने के बाद अपने घर जा रहे थे.

हर्ष ने शाहिद को बाय कहा तो शाहिद ने उनसे पूछा कि क्या वो पार्टी से जा रहे हैं ? हर्ष ने हां में जवाब दिया और आगे बढ़ गए.

इसके बाद शाहिद ने कहा कि, ‘आज कल के नए एक्टर्स को क्या हो गया है. शादीशुदा कपल अभी भी यहां है और यह पार्टी से जा रहे हैं.’ शाहिद की बात का जवाब देते हुए हर्ष ने कहा, ‘सीनियर्स के लिए जगह दे रहे हैं.’

इसके बाद शाहिद कपूर ने मज़ाकिया अंदाज में हर्ष को कह दिया, ‘जूता मारूं उतार के? सीनियर बोल रहा है.’

शायद शाहिद को हर्ष का सीनियर कहना पसंद नहीं आया इसलिए मजाक में ही सही उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर कर दिया.

LIVE TV