‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर के टैटू लुभा रहे

शाहिद कपूरनई दिल्ली। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर टॉमी सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के लिए शाहिद ने निर्देशक अभिषेक चौबे के साथ मिलकर अपने लुक पर खासा ध्यान दिया है।

शाहिद कपूर के टैटू लुभा रहे

शाहिद ने पहली बार अपनी किसी फिल्म के लिए टैटू गुदवाए हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक में शाहिद के शरीर पर बहुत सारे टैटू देखे जा सकते हैं। शाहिद को फिल्म में अपने किरदार के लिए रोजाना 40 टैटू गुदवाने और उन्हें हटवाने के लिए घंटों खर्च करने पड़ते थे। फिल्म के लिए इस तरह के 40 अलग-अलग टैटू लगवाना और बाद में उन्हें हटाना बहुत ही थकावट भरा काम है लेकिन शाहिद ने इसे एक पेशेवर अभिनेता के तौर पर लिया।

शाहिद ने निर्देशक अभिषेक चौबे के साथ बैठकर एक पंजाबी रॉकस्टार के लुक के लिए काफी रिसर्च किया है।

शाहिद के कुछ खास टैटू :-

-उनके टैटू में से कंधों और बाजुओं पर बने पंख उनकी इच्छाओं और विश्वास को दर्शाते हैं।

-उनके नितंबों पर लव पिस्टल उनके किरदार के नटखट पहलू को दर्शाते हैं।

-गर्दन पर स्टार डस्ट किरदार के चार्म को दर्शाते हैं। उंगलियों पर गबरू टैटू उनके प्रशंसकों के लिए है।

शाहिद कपूर कहते हैं, “हमने 14 टैटू को सावधानी से चुना था। इसमें से प्रत्येक का सलीके से चुनाव किया गया था। पंख वाले टैटू मेरे पसंदीदा हैं। इनमें से एक मैं वास्तविक जीवन में भी गुदवाने की सोच रहा हूं।”

LIVE TV