
मुंबई। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ मेकिंग और रिलीज़ से पहले ही चर्चा में है। फिल्म में दीपिका ‘पद्मावती’ का किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी। वहीं, रणवीर सिंह अलाउदीन खिलजी का किरदार निभाएंगे। फिल्म में राजा रवाल रतन सिंह यानी दीपिका के पति शाहिद कपूर बनेंगे। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि शाहिद से पहली ये किरदार बॉलीवुड के सुपरस्टार निभाएंगे लेकिन सेकंड लीड की वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया।
शाहिद कपूर की हुई ‘पद्मावती’
अब आप कुछ सोचें उससे पहले बता दें कि ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान है। जी हां, शाहिद से पहले शाहरुख को ये रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिए।
ख़बरों की मानें तो वह सेकंड लीड करने के लिए तैयार नहीं थे जिसकी वजह से उन्होंने अपनी फीस दोगुनी कर दी। वहीँ, फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को उनकी फीस डबल करने से ऐतराज़ था जिसके बाद उन्होंने शाहिद कपूर को एप्रोच किया।
शाहिद कपूर ने भंसाली से स्क्रिप्ट में चेंज करने के लिए कहा क्योंकि वह अपने रोल से संतुष्ट नहीं थे। इस बात से नाराज़ आकार रणवीर सिंह और भंसाली में मनमुटाव हो गया।
बहरहाल भंसाली ने स्क्रिप्ट तो चेंज नहीं की लेकिन शाहिद कपूर को राजा रवाल रतन सिंह के किरदार के लिए 9-10 करोड़ तक की फीस देने की बात कही जिसके बाद शहीद ने इस किरदार को निभाने के लिए हामी भर दी।