
मुंबई। शाहरुख खान इन दिनों डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के सेट से शाहरुख से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। इस खबर को जानकर शाहरुख के फैंस को जोरदार झटका पहुंचा है। सेट पर शाहरुख के साथ हादसा हो गया है, जिस वजह से टीम को उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म आनंद एल राय के साथ कर रहे हैं। इस फिल्म में वह बौने के किरदार में हैं। अभी तक फिल्म में उनके अपोजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस को लेकर कंफरमेशन नहीं मिली है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आ सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो ये तिकड़ी पर्दे पर दूसरी बार नजर आएगी। इससे पहले तीनों ‘जब तक है जान’ में साथ काम कर चुके हैं।
शाहरुख ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। सेट से खबर आर्इ है कि शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ हादसा हो गया जिससे उन्हें और दो क्रू मेंबर्स को चोट आई हैं। खबरों के मुताबिक शाहरुख को कुछ खास चोट नहीं आई है लेकिन सेट पर मौजूद दो क्रू मेंबर्स को उस हादसे में चोट लगी है। हालांकि हादसे के बाद अस्पताल से सबको डिसचार्ज कर दिया गया है।
ऐसा पहली बार है जब शाहरुख को सेट पर चोट लगी है। शाहरुख कई बार फिल्म के सेट पर हादसे का शिकार हो चुके हैं। ‘डर’ से लेकर ‘कोयला’ तक और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से ‘हैप्पी न्यू ईयर’ तक इन सभी फिल्मों में शाहरुख घायल हुए हैं।