‘सेजल’ पर बरसा शाहरुख का प्‍यार

शाहरुख का प्‍यारमुंबई। शाहरुख खान को बॉलीवुड का रोमांस किंग कहा जाता है। शाहरुख न केवल बॉलीवुड के किंग हैं बल्कि रोमांस के भी किंग हैं। उनकी एक्‍टिंग हो या प्‍यार करने का अंदाज दोनो ही सबसे जुदा हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सेजल पर शाहरुख का प्‍यार बरस रहा है।

शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी ‘सेजल’ के लिए प्‍यार झलकाया है। शाहरुख आमतौर पर अपनी सभी को स्‍टार्स का काफी ध्‍यान रखते हैं। वह उन्‍हें खुश करने के लिए कोई मोका नहीं छोड़ते हैं।

ऐसा ही कुछ वह एक बार फिर करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने वीडियो शेयर कर सेजल यानी अनुष्‍का शर्मा को डेडिकेट किया है। शाहरुख की अपकमिंग फिल्म में अनुष्‍का ‘सेजल’ के किरदार में हैं।

बीते दिन दोनों की अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का चौथा मिनी ट्रेलर लॉन्‍च हुआ था। उसमें अनुष्‍का अपने नाम का मतलब बताते हुए एक स्‍टेप करती नजर आई हैं। शाहरुख ने शेयर की गई वीडियो में उसी स्‍टेप को दोहराया है। उस स्‍टेप को करते हुए उन्‍होंने वीडियो अनुष्‍का के नाम किया है।

यह भी पढ़ें:  जैकलीन ने कराया टॉपलेस फोटोशूट

आज के दिन शाहरुख का प्‍यार हर किसी पर बरस रहा है। वीडियो से पहले उन्‍होंने फैंस के लिए भी एक और वीडियो शेयर की थी जिसमें फिल्‍म के चारों मिनी-ट्रेलर एक साथ देखने को मिले थे।

शाहरुख का पिछला वीडियो फैंस की सहूलित के लिए था। वह वीडियो इसलिए शेयर किया गया था ताकि लोगों को उनकी फिल्म के सभी ट्रेलर को देखने के लिए ज्‍यादा खोज न करनी पड़ें।

अभी तक फिल्‍म का एक गाना और चार मिनी-ट्रेलर लॉन्‍च हो चुके हैं। जल्‍द ही फिल्‍म का दूसरा गाना लॉन्‍च हाने वाला है। फिल्‍म के पहले गाने ‘राधा’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्‍म के पहले गाने के लिए मिले प्‍यार के लिए शाहरुख ने फैंस का शूक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्‍होंने फैंस को याद दिलाया है कि दूसरा गाना जल्‍द ही आने वाला है।

 

LIVE TV