ये लखनऊ है जनाब, चिकन पहना भी जाता और खाया भी:  शालीन

शालीनमुंबई। टीवी सीरियल शेर ए पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के कलाकर जब लखनऊ पहुंचे तो थोड़े मायूस दिखे, कारण था टुंडे कबाब का बन्द होना। हालाँकि बाद में उन्हें सुकून मिला जब उन्हें पता चला कि अब फिर से टुंडे शुरू हो चुका है। सीरियल में रणजीत सिंह के माता पिता का किरदार निभाने वाले शालीन भनौत और स्नेहा सीरियल के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे।

टीवी सीरियल शेर ए पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के कलाकर लखनऊ पहुंचे और लखनऊ के चिकन से जुड़ी ढेर सारी बातें शेयर की, चाहे वो लखनवी खाने वाला चिकन हो या फिर पहनने वाला चिकन,दोनों के ही मुरीद दिखे दोनों एक्टर्स। सीरियल में रणजीत सिंह के माँ पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर्स शालीन भनौत और स्नेहा वाघ सीरियल के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे, उनसे बातचीत की संवाददाता शालू अवस्थी ने-

भावनाओं को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं

रणजीत सिंह के माता-पिता का किरदार निभा रहे एक्टर शालीन भनोट और स्नेहा वाघ ने सीरियल के बारे में बताने के साथ इससे जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए। इतिहास की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरियल को लेकर दोनों एक्टर्स ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना है,हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते। दरअसल संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान हुए विवाद के समय दोनों एक्टर्स जयपुर में ही थे, विवाद के कारण उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी। उनका कहना है कि हम चाहते हैं कि दर्शकों को इतिहास के बारे में पता चले, न की भावनाएं आहत करना हमारा मकसद है।

कम उम्र में पेरेंट्स का रोल

कम उम्र में माता पिता का किरदार निभाना कितना चैलेंजिंग रहा, इसपर उनका कहना था कि ये पुराने जमाने के पेरेंट्स नहीं है। ये पेरेंट्स आपस में रोमैंस करता है, प्यार करता है। तो हम लोग ये रोल एन्जॉय कर रहे हैं। ये दोनों किरदार बहुत ही इंस्पायरिंग हैं। वो कहते हैं कि ये एक ऐसा कैरेक्टर है जिसे हमने भरपूर एन्जॉय किया और इस रोल का अपना खुद का इम्पोर्टेंस है। हमारा किरदार उसी महत्त्व को दर्शाता है।

शालीन बताते हैं कि लखनऊ पहुंचते ही मुझे बुरी खबर मिली और वो ये की लखनऊ में चिकन और  कबाब नहीं मिल रहा, सुनते ही मैं मायूस हो गया था।। पर अब आया हूँ तो टुंडे जरूर जाऊंगा। इसके अलावा लखनऊ जब भी आता हूँ, चिकन के कुर्ते जरूर ले जाता हूँ, तो शॉपिंग जरूर करूँगा।

अभी एक शो में कॉन्सेंट्रेट कर रही हूँ

शेर ए पंजाब महाराजा रणजीत सिंह में रणजीत सिंह की मां की भूमिका निभा रहीं स्नेहा वाग का कहना है कि वह अपने इस शो में इस कदर डूबी है कि किसी और के लिए सोचने का उनके पास समय ही नहीं है। उनका कहना है कि अभी इस शो में कॉन्सन्ट्रेट कर रही हूँ, आपको बता दें कि स्नेहा ने फिल्म मेकिंग का भी कोर्स किया है।।और जल्द ही वो फिल्म डायरेक्शन में भी अपना हुनर दिखाने वाली हैं।

पंजाबी सीखने के लिए ट्रेनिंग ली

वहीँ दोनों एक्टर्स ने इस शो के लिए पंजाबी सीखी, एक्टर शालीन ने बताया कि इस शो के लिए हाँ करते ही मेरे पास नया टास्क आ गया, वो था पंजाबी सीखने का। तो मैंने मुम्बई में ही एक पंजाबी ट्रेनर हायर किया जिसने मुझे पंजाबी सिखाई। वहीँ स्नेहां का कहना है कि मुझे पंजाबी टोन भी सीखनी थी तो उसकी भी तैयारी की मैंने। मैं शो में रणजीत की मां बनी हुई हूं, इसलिए मुझे एक रानी की तरह बात करना और उनकी तरह बर्ताव करना भी सीखना पड़ा। इस पूरे शो ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया है। इसके साथ ही दोनों को महाराजा रणजीत सिंह की हिस्ट्री भी पढ़ना पढ़ा। मजाक में वो कहते हैं की हिस्ट्री की टीचर की बद्दुआ का असर है कि अभी तक हिस्ट्री पढ़ना पड़ रहा।

LIVE TV