शादी में गयी 16 वर्षीय किशोरी के साथ दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म !

रिपोर्ट – अमर सदाना

छत्तीसगढ़ : रामानुज नगर थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर शादी में शामिल हुई 16 वर्षीय किशोरी के साथ दो युवकों ने मिलकर किया सामूहिक बलात्कार |

मिली जानकारी के अनुसार घटना विगत दिनांक 13/06/2019 रात्रि लगभग 12:30 बजे की है | जो ताक में बैठे दो युवकों ने किशोरी को अकेले देखकर रात्रि अंधेरे का फायदा उठाते हुए जबरन पकड़ कर घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर खेत म़े ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और वहीं पीड़िता को छोड़ आरोपी फरार हो गए |

 

चालू लाइन में कार्य करते समय आया करंट, कर्मचारी की मौके पर मौत !

 

जिसकी सूचना सुबह मिलते ही थाना रामानुजनगर के टीम उपनिरीक्षक बी.डी. यादव, HC रविंद्र भारती, आरक्षक अकरम खान, अतम्बर सिंह सहित तत्काल मौके पर पहुंचकर दो युवकों के खिलाफ भा.द.वि. धारा 363, 366, 376,(2 घ, ढ )  4 ,6 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज सूरजपुर जेल भेज दिया गया  |

 

LIVE TV