शादी का जोड़ा पहन यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने पहुंची छात्रा, हैरानी में पड़े लोग

आज से गुजरात के राजकोट में सौराष्ट्र युनिवर्सिटी में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और इस वक्त शादियों का मौसम भी चल रहा है। ऐसे में राजकोट निवासी शिवांगी बगथरिया को अपनी शादी वाले दिन ही परीक्षा देने आना पड़ा। शिवांगी बैचलर ऑफ सोशल वर्क की छात्रा है।

दुल्हन के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची छात्रा 

शिवांगी समाज सेविका बनना चाहती हैं। शिवांगी के मुताबिक उनकी शादी की तारीख जब तय हुई थी उस वक्त परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं हुई थी। लेकिन हमने शादी का मुहूर्त थोड़ा लेट किया जिससे वो परीक्षा दे सकें। 

पति के साथ परीक्षा देने पहुंची शिवांगी-  

शिवांगी अपनी शादी के दिन अपने पति के साथ कॉलेज में बैचलर ऑफ सोशल वर्क सेमेस्टर-5 की परीक्षा देने पहुंची थी। शादी से ज्यादा शिवांगी बगथरिया और उनके परिवार ने शिक्षा को महत्व देकर समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ एक नया पहलू देने का प्रयास किया है।  

परीक्षा देने के लिए शादी के मुहूर्त को किया लेट-

शिवांगी के पति के मुताबिक शादी से ज्यादा हमने शिक्षा को महत्व दिया है, जब हमें पता चला कि शादी और शिवांगी की परीक्षा की तारीख एक ही दिन है तो पहले हमने सोचा कि शादी कैंसिल कर दिया जाए। बाद में सभी को विचार आया कि शादी के दिन ही शिवांगी को परीक्षा दिलवाई जाए भले ही शादी के मुहूर्त को थोड़ा लेट करना पड़े। पढ़ाई के महत्व को समझकर हम सबने शिवांगी को परीक्षा देने के लिए भेजा।

यह भी पढ़े-Jammu Kashmir की Mithali Sharma ने International Dance Competition में जीता स्वर्ण पदक

LIVE TV