शादियों का कुंभ आज, एक दूसरे के होंगे 10 हजार जोड़े

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की आज यानी सोमवार को दोगुनी चमक देखने को मिलेगी। आज एक तरफ देव-दीपावली का आयोजन किया जाना है तो वहीं दूसरी तरफ 10 हजार से भी अधिक बारातों का एकत्र होगा। इस आंकड़ें में 5 हजार शहरों से व 5 हजार गांवों की बारातें शामिल हैं। इस मौके पर समस्त ज्योतिषियों व विद्यवानों का कहना है कि यह सहालग की सबसे बड़ी लगन मानी जाती है।

यदि बात करें विद्यवान पंडितों की तो उनके अनुसार पूर्णिमा की तिथि, सोमवार का दिन और रोहिणी नक्षत्र एक साथ बड़ी मुश्किल से मिलते हैं जिस लिए यह दिन शुभ कार्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं इस तिथि को विवाह का भी अद्भुत संयोग बनता है। इस तिथि के महत्व के पीछे का कारण यह है कि चंद्रमा को मन तथा धन का कारक माना जाता है वहीं रोहिणि नक्षत्र के कारण यह उच्च राशि का हो जाता है। साथ ही सोमवार इस संयोग का मान और भी बढ़ा देता है।

ये लोग रहेंगे व्यस्त

आपको बता दें कि यह लगन इनी तेज होती है कि इस दिन यदि आपने अपने कार्यक्रम के लिए कैटर्स का चयन नही किया तो इनका मिलना असंभव सा हो जाता है। इसी बीच एक स्थानीय कैटरर बताते हैं कि उन्होंने आज के लिए कई लोगों को मना कर दिया है क्योंकि उनके पास पहले से ही कई बुकिंग आ चुकी हैं वहीं उनका पूरी स्टाफ व्यस्त है। साथ ही बैंड-बाजा से लेकर डेकोरेशन वालों तक सभी व्यस्त हैं। लाइट वालों का भी कहना है कि इस दिन के लिए लोगों ने कई दिनों पहले ही उन्हें ऐडवांस दे बुकिंग करा चुके हैं।

LIVE TV