शाओमी का जिम वालों के लिए तोहफा, लॉन्च किया स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट

शाओमीनई दिल्ली। शाओमी ने स्पोर्टस और जिम के शौकीन लोगों के लिए एक नए डिवाइस को बाजार में उतारा है। कंपनी ने मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये हेडसेट 11 नवम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे फिज़िकल एक्टिविटी करते समय रनिंग, जॉगिंग या जिम करते समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

शाओमी मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट में ब्लूटूथ वर्जन 4.1 का इस्तेमाल किया गया है और इसे एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। यह आईपीएक्स4 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। कंपनी ने यूज़र को सुनिश्चित किया है कि हेडसेट को इस्तेमाल करते समय पसीना आने पर भी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

ब्लूटूथ हेडसेट एक इन-ईयर डिज़ाइन के साथ आता है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि तेजी से दौड़ते समय भी यह कानों में लगा रहे। यह हेडसेट काफी हल्का है और इसका वज़न 17.8 ग्राम है। मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडसेट 110 एमएएच बैटरी से लैस है और कंपनी ने इसके 7 घंटे तक चलने का दावा किया गया है।

हेडसेट की कीमत कंपनी ने 149 चीनी युआन (करीब 1,500 रुपये) रखी है और यह 11 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

LIVE TV