शर्मसार! भगवान के दर्शन के लिए घर से निकली विवाहिता के साथ गैंगरेप, हड़कंप

Report: Amit Bhargava

मथुराः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कितना भी अपराध कम होने या महिलाओ की सुरक्षा की बात करती हो लेकिन यह सब दावे बौने ओर खोखले ही नजर आते है वर्तमान के हालात आप देखे तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए नाकाफी सिद्ध हो रहे है।

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार दुष्कर्म करने जैसी घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है जो आये दिन बढ़ती ही जा रही है यह कोढ़ समाज मे फैल ही रहा है कम नही हो रहा है।

रोज अबलाओं की अस्मत से खिलवाड़ कही ना कही हो ही रहा है आये दिन महिलाओं के शव सड़क किनारे खेतो में सूनसान स्थानों रेलवे ट्रेको पर देखने को मिल रहे है

शुक्रवार की देर शाम एक विवाहिता महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है यह महिला थाना कोसीकला क्षेत्र की रहने बाली है।

अस्पताल में बैठे नेत्र चिकित्सक के सीने में गोली मारकर बदमाश फरार, यह थी वह खास वजह

जो परिक्रमा करने के लिए शनिधाम कोकिला वन जा रही थी तभी कुछ अपराधी किस्म के लोगो ने महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस से की है मामला आलाधिकारियो के संज्ञान में है देखना यह होगा कि कितनी त्वरित कार्यवाही मथुरा पुलिस द्वारा कर पीड़िता को न्याय दिलाने में मदद करेगी।

LIVE TV