शराब के साथ फोटो पोस्ट कर फंस गयीं हुमा कुरैशी, लोगों ने ऐसे दिया जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। दरअसल हुमा कुरैशी बीते कुछ समय से शराब के एक ब्रांड का प्रमोशन कर रही हैं। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर और वीडियो तक शेयर किया है। इनमें जो वीडियो है, उसमें तो हुमा बकायदा बता भी रही हैं कि किस तरह शराब पीएं। लोगों को उनकी ये पोस्ट बिल्कुल पसंद नहीं आ रहीं और वह जमकर अभिनेत्री की आलोचना कर रहे हैं।

हुमा कुरेशी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ड्रिंक के साथ तस्वीर पोस्ट की और वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। हाथ में ऐल्कॉहल ड्रिंक का ग्लास लेकर हुमा ने फोटो लगाया है। लोगों ने उन्हें मुस्लिम होकर शराब पीने को लेकर नसीहतें दी है। एक यूजर ने लिखा है, कुछ शरम कर लो। एक ने लिखा है, शराब पीना हराम है कुरान में, वहीं एक और यूजर का कॉमेंट है, शरम नहीं आती एक मुस्लिम घराने की लड़की होके दारू पीती हो।

वहीं जो वीडियो उन्होंने शराब के साथ शेयर किया है, उसमें वह खुद ड्रिंक बनाकर दिखा रही हैं। इस तस्वीर और वीडियो की वजह से हुमा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हुमा की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है, ‘शराब पीना हराम है कुरान में।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘पैसे के लिए क्या-क्या प्रमोट करना पड़ता है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘तुम एक मुस्लिम हो, तुम्हें शर्म आनी चाहिए कि तुम शराब पी रही हो इसलिए मुस्लिम पर खुदाई आफत ज्यादा आती है तम लोगों की वजह से।

LIVE TV