बिहार में शराब के बाद गुटखे और पान मसाले पर लगी पाबंदी

बिहारपटना। बिहार में शराब पर पूरी तरह से रोक लगाने के बाद नीतीश सरकार ने अब यहां गुटखे और पान मसाले की बिक्री पर रोक को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। 20 मई को यह रोक खत्‍म हो रही थी। वहीं अब 21 मई से राज्‍य में तंबाकू और निकोटिन युक्‍त गुटखे और पान मसाले को बनाने, बेचने और भंडारण करने पर पांबदी बनी रहेगी।

बिहार में पाबंदी

वैसे तो बिहार में गुटखे और पान मसाले पर ये पाबंदी पहले से ही लागू है, इसको आगे बढ़ाकर नीतीश सरकार ने लोगों में एक तरह से साफ संदेश दिया है कि बिहार में अब नशीले उत्‍पादों का अंत बेहद करीब है। वहीं इस मामले में सरकार ने खाद्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि पाबंदी पर सख्ती से अमल करवाने के लिए जांच और छापेमारी को तेज किया जाए। इस मामले में दोषी साबित होने पर अधिनियम के तहत कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है।

गुटखा, पान मसाला और तंबाकू के सेवन से लोगों कैंसर सहित कई दूसरी की बीमारी हो सकती है। इसके इस्तेमाल को रोकने या कम करने के लिए लंबे समय से सरकार और सामाजिक संगठनों की ओर से जागरूकता मुहिम चलाई जाती रही है।

LIVE TV