पवार ने गौहत्या पर दिया शर्मनाक बयान, सावरकर का किया अपमान, कहा- RSS वाले…

शरद पवार ने गौहत्यानई दिल्ली : गौ हत्या पर रोज कोई न कोई नेता अपनी राय देता रहता है. अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने गौ हत्या के सपोर्ट में कुछ बातें की हैं.  सीनियर नेता शरद पवार ने गौहत्या की बात करते हुए राष्ट्रीय स्वंय सेवक के वीर सावरकर का जिक्र किया. शरद ने मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि वीर सावरकर भी गौ हत्या के विरोध में नहीं थे.

मंगलवार को एक कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा, ‘वीर सावरकर ने कहा था कि गाय किसानों पर बोझ नहीं होनी चाहिए. ऐसे में अगर किसी ने अगर गाय की हत्या करके उसका गौमांस खाया तो मैं उसे दोषी नहीं मानूंगा.’

बीते रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने पूरे देश में गौहत्या पर बैन लगाने की मांग की थी. शरद ने मोहन की इस बात का जवाब दिया. मोहन भागवत ने कहा था, ‘गौ हत्या बंदी सरकार के अधीन है. हमारी इच्छा है कि पूरे भारत में गौवंश की हत्या बंद हो. इस कानून को प्रभावी बनाना सरकार की जिम्मेदारी है.’

उन्होंने कहा था, ‘गायों की रक्षा करते हुये ऐसा कुछ भी नहीं किया जाना चाहिये जिससे कुछ लोगों की मान्यता आहत हो. ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए जो हिंसक हो. इससे सिर्फ गौ रक्षकों के प्रयासों की बदनामी होगी. गायों के संरक्षण का काम कानून के दायरे में होना चाहिए.

भागवत के मुताबिक, राजनीतिक जटिलताओं की वजह से हर जगह ऐसा कानून लागू करने में समय लगेगा. उन्हें विश्वास है कि जहां संघ कार्यकर्ता सत्ता में हैं. वह स्थानीय जटिलताओं से निपट कर इस दिशा में काम करेंगे.’

LIVE TV