शरद केलकर इस अंदाज में मना रहे हैं अपना 45 वां जन्मदिन

बाहुबली  फिल्म में आवाज देने वाले एक्टर शरद केलकर का आज जन्मदिन हैं। वह आज 45 साल के हो गए हैं, उनका जन्म 7 अक्टूबर 1976 को ग्वालियर में हुआ था। शरद ने बॉलीवुड़ में कई बेहतरीन फिल्मे की हैं। बाहुबली में अपनी आवाज से उन्होंने सबका दिल जीत लिया था। हिंदी फिल्मो के अलावा उन्होंने मराठी  फिल्मों में भी काम किया हैं।

हाल ही में आई उनकी वेब सीरीज द फैमली मैन से दर्शको का दिल जीत लिया था। शरद अपने अभिनय के साथ साथ अपनी आवाज के लिए भी जाने जाते हैं।  बाहुबली में अपनी आवाज देने वाले शरद किसी समय बोलते समय हकलाते थे। उनकी हकलाने की वजह से लोग उनका मजाक उड़ाते थे लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से ये साबित कर दिया कि अगर कोई भी व्यक्ति सही दिशा में  मेहनत करे तो कामयाब हो सकता हैं। शरद ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें काफी स्ट्रगल करना  पड़ा हकलाने की वजह से मुझे शो निकाल दिया जाता था एक शो में मैंने 30 टेक दिए थे उस दौरान मे काफी परेशान हो गया था, एक बार मुझे डेढ़ पेज कि स्क्रिप्ट दे दि गई थी जिससे बोलते वक्त मैं हकलाने लगा था। तब डारेक्टर ने मुझे उस शो से निकाल दिया था। लेकिन मैने हार नहीं मानी मेहनत की और आज अपके सामने हूं। 

बता दें कि शरद पहले ग्वालियर  के एक जिम में कोच का काम किया करते थे, इसके बाद वह अपने किसी दोस्त के साथ मुंबई घुमने के लिए आए थे वहीं उनकी पर्सनेलिटी को देख उन्हें रैंप वॉक का आफर मिला जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में आने की सोची। बड़े पर्दे पर आने से पहले उन्होंने टीवि सिरियल्स में काम किया वहां  उन्होंने सात फेरे , उतरन, एजेंट जैसे कई सिरियल्स में काम किया। उसके बाद शरद ने बॉलीवुड में कदम रखा। अक्षय के साथ लक्ष्मी में काम कर सभी का दिल जीत लिया।

LIVE TV