शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होने का ट्रंप ने लिया फैसला, बाइडेन बोले- यह एक अच्छी खबर है!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हाल ही में यूएस कैपिटल में घुसकर हिंसा के साथ आगजनी को अंजाम दिया। वहीं इस बड़ी हिंसा को ध्यान में रखते हुए ट्वीटर ने ट्रंप का अकाउंट अस्थायी रूप से बंद कर दिया। जिसके बाद उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि वे जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएगे। बता दें कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को शपथ ग्रहण कर अपने कार्यकाल को शुरु करेंगे।

ट्रंप के गुस्से भरे फैसले का बाडेन ने स्वागत किया। इसे लेकर जो बाइडेन ने संवाददाताओं से बातचीत करने के दौरान कहा कि, “मुझे यहां पर रास्ते में बताया गया था कि ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आएंगे। मैं उनके इस फैसले पर अपनी पूरी सहमति रखता हूं। हाल ही में हुई घटना के बाद वह देश के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गए हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आना एक अच्छी बात है।”

कुछ इस तरह बाइडेन लेंगे शपथ

जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। अमेरिका में चल रही हिंसा के बीच अमेरिकी संसद ने अपने संयुक्त सत्र में बाइडेन और हैरिस के निर्वाचन की औपचारिक रूप से पुष्टि कर दी। इसी के साथ निर्वाचक मंडल के मतों को भी पूर्ण रूप से मंजूरी दे दी गई है।

LIVE TV