शनिवार को इन 3 चीजों को देख लेने से बना रहेगा आपका पूरा दिन शुभ
कई बार हम ये मानते हैं कि कुछ देख लेने भर से भी हमारा दिन शुभ और शुभ होता है. आपको बता दें कि ज्योतिष में भी कई चीजें बताईं गई हैं जिनके बारे में आपने सुना और पढ़ा होगा. लेकिन आज हम आपको ज्योतिष शास्त्रों में कहीं गई 3 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको यदि हम शनिवार को देख लें तो हमारे पास धन की कमी नहीं होगी. गरीबी दूर हो जाएगी.
1. कहते हैं शनिवार के दिन यदि घर से निकलते हुए सुबह काला कुत्ता दिख जाए तो यह समझ लीजिए आपका बेड़ा पार होने वाला है. जी हाँ, कहा जाता है काला कुत्ता शनि देव का सबसे प्रिय जानवर है इस कारण से जो व्यक्ति शनिवार के दिन इसे देख ले, शनिदेव उसकी सारी मुश्किलें आसान कर देते हैं.
बच्चों की मामूली लड़ाई में बुजुर्ग ने गवांई जान, 6 गंभीर रूप से घायल
2. कहा जाता है शनिवार के दिन भिखारी का आपके दरवाजे पर आना शुभ होता है और अगर कोई भिखारी शनिवार के दिन आपके द्वार पर दिख जाए तो उसे खाली हाथ न जाने दें और ना ही उसे फटकार कर अपने घर से भगाएं. जी हाँ, कहते हैं उस भिखारी को सिर्फ आपका दिया हुआ एक रोटी भी आपकी बन्द किस्मत का ताला खोल देगा.
3. कहा जाता है शनिवार के दिन सफाई कर्मचारी दिख जाए तो उसे कुछ न कुछ जरूर दे दें क्योंकि इससे शनि देव काफी खुश होते हैं. कहते हैं ऐसे लोगों के ऊपर शनिदेव अपनी कृपा बनाये रखते हैं जिससे उनके ऊपर कोई परेशानी नही आती.
जी हाँ, यही थी वह 3 चीजें जिसे यदि आपने शनिवार के दिन देख लिया तो आपको अमीर बनने से कोई नही रोक सकता और आप रोडपती से करोड़पति बन सकते हैं.