व्हाट्सऐप ने शामिल किया यह नया फीचर… सबकी देगा ‘खबर’
कई शानदार फीचर्स जोड़ने के बाद अब व्हाट्सऐप पर नया मेंशन फीचर आया है। ख़बरों की माने तो इस फीचर को यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। इससे यूजर अब किसी भी ग्रुप चैट में “@” लिखकर उसके सभी सदस्यों के नाम जान सकता है। फिलहाल अभी यह फीचर सर ग्रुप चैट तक ही सीमित रखा गया है। यह फीचर फेसबुक और ट्विटर के फीचर की तरह ही काम करता है।
यह भी पढ़ें :- लेटेस्ट प्रोसेसर और वाइड एंगल कैमरा लेंस वाला लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन लांच
व्हाट्सऐप पर नया मेंशन फीचर
लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के इस नए फ़ीचर से ग्रुप चैट के दौरान किसी खास व्यक्ति को मेंशन कर उसका ध्यान खींचना आसान हो जाएगा।
व्हाट्सऐप लगातार अपनी मैसेजिंग सर्विस में नए फ़ीचर शामिल कर रहा है। इनमें सबसे लेटेस्ट मैसेज कोट और रिप्लाई करना है। इस फ़ीचर के जरिए यूज़र किसी मैसेज को कोट कर रिप्लाई कर सकते हैं।
मैसेज कोट और रिप्लाई करने के लिए यूज़र को किसी मैसेज पर देर तक प्रेस करना होता है इसके बाद स्टार, डिलीट, फॉरवर्ड और कॉपी के साथ रिप्लाई बटन पर क्लिक कर मैसेज कोट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :- आज होगा धमाका… जब लेनोवो लांच करेगी ज़ेड2 प्लस स्मार्टफोन
इसके अलावा व्हाट्सऐप के लीगल इन्फो पेज पर कुछ नई जानकारी दी गई है। कंपनी व्हाट्सऐप ऐप के इस्तेमाल के जरिए बिजनेस कम्युनिकेशन को तलाश रही है। कंपनी द्वारा मैसेजिंग ऐप के लिए बॉट्स लॉन्च करने की खबरें हैं।
गौर करने वाली बात है कि नया फ़ीचर एंड्रॉयड व्हाट्सऐप के 2.16.259 और इससे ऊपर के वर्जन पर उपलब्ध है। खबर यह भी है कि बिना किसी अपडेट के ऐप में नए फ़ीचर को इनेबल कर दिया गया।
हालांकि, सबसे पहले इस फ़ीचर को बीटा वर्जन पर देखा गया और अब यह आम यूज़र के लिए भी उपलब्ध है।
बात करें व्हाट्सऐप आईफोन ऐप की तो 2.16.10 और इससे बाद के वर्जन पर यह फ़ीचर देखा जा सकता है।