व्हाट्सएप की तानाशाही खत्म करने आ गया प्राइवेसी फोकस्ड ऐप ‘सिग्नल’, एप्पल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री एप बना

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के सामने कुछ शर्त रखी हैं। यदि यूजर्स ने इन शर्तों को नहीं माना तो उनका अकाउंट डिलीट हो जाएगा। यह शर्त व्हाट्सएप की किसी तानाशाही से कम नहीं हैं। यह नई शर्तें आठ फरवरी 2021 से लागू हो रही हैं। व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को नई सर्विस शर्तों को लेकर नोटिफिकेशन देना शुरू कर दिया है और यदि कोई यूजर नई शर्तों को एग्री नहीं करता है तो आठ फरवरी के बाद कंपनी उसके अकाउंट को बंद कर देगी। व्हाट्सएप ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि आपको एप इस्तेमाल करना है तो आपको उसकी सेवा शर्तें को पूरी तरह से एग्री करना होगा, आप चाहें तो अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।


व्हाट्सएप की इस पॉलिसी के बाद यूजर्स को अपने डेटा की चिंता सता रही है। इस बीच, यूजर्स प्राइवेसी-फोकस्ड मेसेजिंग ऐप सिग्नल का रुख कर रहे हैं। दरअसल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सिग्नल को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लोगों से सिग्नल इस्तेमाल करने की बात कही है। मस्क के 7 जनवरी को किए गए इस ट्वीट के बाद बड़ी संख्या में लोग सिग्नल ऐप डाउनलोड कर रहे हैं।

सिग्नल डाउनलोड करने के फायदे
सिग्नल ने दिसंबर 2020 में अपने लेटेस्ट वर्जन्स के साथ ग्रुप कॉल लॉन्च किया है और एन्क्रिप्टेड दिया है। सिग्नल पर्सनल डेटा के तौर पर सिर्फ आपका फोन नंबर स्टोर करता है और ऐप इसे आपकी पहचान से जोड़ने की कोई कोशिश नहीं करता है। जबकि टेलीग्राम आपसे पर्सनल इनफॉर्मेशन के तौर पर कॉन्टैक्ट इंफो, कॉन्टैक्ट्स और यूजर आई डी मांगता है। सिग्नल की नई गाइडलाइन में सिर्फ एक मैसेंजर ऐप से दूसरे मैसेंजर पर कस्टमर को मूव करना बताया गया। यहां ध्यान देना होगा कि आप दो ऐप्स के बीच अपनी चैट को ट्रांस्फर नहीं कर सकते हैं।

कैसे सिग्नल जॉइन कर सकते हैं
सिग्नल पर सबसे पहले एक ग्रुप बनाएं।
ग्रुप सेटिंग्स पर जाएं और ग्रुप लिंक पर टैप करें।
ग्रुप लिंक क्रिएट के लिए टॉगल आॅन करें और शेयर पर टैप करें।
इसके बाद अपने पसंद के पुराने मैसेंजर ऐप पर शेयर करें।

LIVE TV