व्हाइट हाउस में जो बाइडन के साथ ‘चैम्प’ और ‘मेजर’ का भी होगा प्रवेश, पत्नी ने दिया था यह खास गिफ्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन की जीत लगभग तय माना जा रहा है। उनके इस जीत के साथ ही व्हाइट हाउस में कुत्तो की वापसी भी तय मानी जा रही है। न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक, जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन को कुत्ते काफी पसंद है। पॉलिसी एडवाइजर्स के तहत व्हाइट हाउस में उनके दो जर्मन शेफर्ड, चैम्प और मेजर नज़र आ सकते हैं।

जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यकाल में जॉर्ज वाशिंगटन पहले ऐसे राष्ट्रपति थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस में डॉग रखा था।जॉर्ज वाशिंगटन के बाद व्हाइट हाउस में कुत्तों को रखना बंद हो गया था।  ऐसे में  एक लंबे अंतराल के बाद यूएस में फिर से कुत्तों को रखने की परम्परा पुनर्जीवित होगी।

पिछले हफ्ते जो बाइडन ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि व्हाइट हाउस के लॉन में कुत्ते के साथ घूमते हुए वह कैसे दिखेंगे? इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हे व्हाइट हाउस में बिना कुत्ते के अच्छा नहीं लगेगा। मिली जानकारी के अनुसार बाइडन का जब व्हाइट हाउस में प्रवेश होगा तो उनके साथ उनके दो पालतू कुत्ते चैम्प व मेजर भी जा सकते हैं।गौरतलब है कि बाइडन की पत्नी ने साल 2008 में चैंप को गिफ्ट किया था, उस दौरान जो बाइडन अमेरिका के उप-राष्टपति थे। 

वहीं इससे पहले चुनावी अभियान रैली में भी बाइडन के साथ उनका कुत्ता नजर आया था। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, अमेरिका के कम से कम 30 राष्ट्रपतियों के पास कुत्ते थे,जिनकी शुरुआत वाशिंगटन से हुई थी।

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन सन 1972 में पहली बार डेवावेयर से सीनेट के लिए निर्वाचित हुए थे। जो बाइडन अब तक छह बार सीनेटर रह चुके हैं। बाइडन ने बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहते अमेरिका के 47वें उप राष्ट्रपति का पद संभाला था। इस चुनाव में उन्होंने ओबामा को पॉपुलर वोट में रिकॉर्ड मतों से पीछे छोड़ दिया था। अमेरिका के इतिहास में जो बाइडन पांचवें सबसे युवा सीनेटर थे। यदि बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो वे अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे जिनकी उम्र 78 साल है।

LIVE TV