वैष्णो देवी धाम : RT–PCR हुआ आनिवार्य, कोरोना के नए नियम हुए लागू

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद हर जगह सतर्कता बरती जा रही है। माता वैष्णो देवी धाम को लेकर भी कोरोना के नए नियम लागू किए गए हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने दर्शन को आने वाले यात्रियों से कोरोना नियमों का पूर्णतया पालन करने की अपील की है। उन्होंने 72 घंटों तक पुरानी कोरोना रिपोर्ट या दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी। इसके अलावा बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर किसी यात्री के पास ये सब नहीं है, तो उसकी मौके पर ही जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट नकारात्मक आने पर ही उसे भवन की ओर प्रस्थान करने की अनुमति मिलेगी। वहीं, श्रद्धालुओं के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही दो गज की दूरी भी अनिवार्य कर दी है। कोविड-19 के मद्देनजर अपनाए जाने वाले विभिन्न एहतियाती उपायों के बारे में तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग पर लगाए गए बहुउद्देश्यीय ऑडियो सिस्टम और हाई-टेक वीडियो वॉल से भी नियमित जागरूक किया जा रहा है।

LIVE TV