विश्व के सबसे अमीर इंसान एलन मस्‍क को भारतीय-अमेरिकी छात्र ने दी चुनौती

विश्व के सबसे अमीर इंसान और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्‍क को एक भारतीय-अमेरिकी छात्र रंदीप होती से जोरदार चुनौती मिल रही है. दरअसल, रंदीप होती ने मानहानि का मुकदमा कर रखा है और पहले राउंड में एलन मस्‍क को शिकस्‍त का सामना करना पड़ा है.

रंदीप होती कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले के पूर्व छात्र हैं और वर्तमान में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में एशियन लैंग्वैज के छात्र हैं. वह एलन मस्क और टेस्ला के मुखर आलोचक हैं. उनके माता-पिता फ़्रेमोंट में रहते हैं, जहां टेस्ला का अपना ऑटो प्लांट भी है.

रंदीप ‘skabooshka’ के नाम से ट्विटर पर एक्टिव हैं.उन्होंने ट्विटर बायो में लिखा है- कार्पोरेट फ्रॉड पर जांच/रिपोर्टिंग.

होथी एक ग्लोबल ग्रुप का हिस्सा है, जिन्हें सामूहिक रूप से ‘$TSLAQ’ कहा जाता है. यह ग्रुप पूर्व-टेस्ला कर्मचारियों, होती जैसे छात्रों और दूसरे पेशेवरों से बना है. इसमें से कई लोग अक्सर सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म पर एलन मस्क और टेस्ला की आलोचना करते हैं.

LIVE TV