विश्वविद्यालय की गलती को उजागर कर फसे छात्र, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट – मयूर शुक्ला

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय की मेस के खराब खाने की शिकायत करना एक छात्र को भारी पड़ गया। समय से पहले मेस के बंद हो जाने का वीडियो ट्वीट करने पर एक छात्र के खिलाफ एफआईआर करने तक की धमकी दे दी गई।

विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर हॉस्टल से छात्रों को बुलाकर उनका फोन खंगाल रहे और एक छात्र के खिलाफ बयान देने का दबाव भी बना रहे हैं। पीड़ित छात्र लालू कनोजिया का कहना है कि उसने छात्रों की आवाज उठाने का काम किया तो उसके खिलाफ प्रॉक्टर एफ आई आर दर्ज करवाने की कोशिश कर रहे हैं।

जिले के लोगों को तोहफे में मिला ये कार्यालय, केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

और उसका कैरियर खराब करने की भी बात कह रहे हैं। वही विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीरज जैन ने भी छात्रों का साथ देते हुए कहा कि अगर इस तरीके से कुछ गलत होने के खिलाफ आवाज उठाने वाले को दबाया जाएगा तो कोई भी छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना पसंद नहीं करेगा।

अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ पांच लोगों को किया गिरफ्तार

LIVE TV