
REPORT- DARPAN SHARMA
हापुड़ः उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस ने अवैध खनन कर रहे माफियाओ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों के साथ पांच लोगो को गिरफ्तार किया है पकडे गए सभी आरोपी एक खेत में जेसीबी और डम्पर से मिटटी का लम्बे समय से खनन कर रहे थे।
खनन की सुचना के आधार पर पुलिस ने पांच लोगो को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया साथ ही डम्पर और जेसीबी को सीज कर दिया।
बता दे की मामला थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा के पास का है जहां पुलिस को कई बार से अवैध खनन की सुचना मिल रही थी और पुलिस भी खेत में मिटटी का खनन कर रहे लोगो की तलाश में लगी हुई थी पुलिस ने मौक़ा पाकर खनन कर रहे खेत में छापेमारी कर दी।
उत्तराखंड लाइव – दूसरे चरण के लिए मतदान जारी , सीमाओं पर बढ़ाई गई चौकसी…
पुलिस को खेत में डम्पर और जेसीबी के खनन होता मिला तो पुलिस ने मौके से खनन कर रहे पांच लोगो को अवैध हथियारो के साथ तत्काल गिरफ्तार कर लिया और जेसीबी और डम्पर को भी अपने कब्जे में लिया वही पुलिस पकड़े गए पांचो आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है और जानकारी कर रही है की इस खनन में कौन कौन लिप्त है।