विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर छात्रों में संशय बरकरार, डिप्टी सीएम ने कुलपतियों को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कब तक परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा यह अभी तक एक संशय का विषय बना हुआ है। इस बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने राज्य से संबद्ध विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से खास बातचीत की। जिसके बाद परीक्षाएं जल्द होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
इस बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम डॉ. शर्मा ने कुलपतियों को 15 अगस्त 2021 तक परीक्षाओं को आयोजित कराने का निर्देश दिया। इसी के साथ उन्होंने परीक्षा आयोजित करते समय कोरोना के सभी दिशानिर्देशों को पालन करने को कहा। बातचीत के दौरान परीक्षा की अवधि को डेढ़ घंटे से अधिक ना होने पर जोर दिया गया।
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में यूजी और पीजी के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू कर दी जाए। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होनी चाहिए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू करने के उद्देश्य से सितंबर माह से शैक्षणिक सत्र 2021-22 को शुरू करने पर सहमति जताई गई है।